फरीदाबाद. आम आदमी पार्टी ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवार उतारे हैं. आज दोनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन जारी किया.
- नवीन जयहिन्द पुत्र धर्मप्रकाश (आम आदमी पार्टी)
- गिरीराज पुत्र परस राम (आम आदमी पार्टी से (कवरिंग))
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहतक निवासी नवीन जयहिन्द पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, फरीदाबाद से उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है. आज उन्होंने सेक्टर-12 उपायुक्त कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. उनके साथ दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री नवीन जयहिन्द भी थे.
क्या है दो उम्मीदवार उतारने की वजह
दरअसल आज नामांकन का अंतिम दिन था. नवीन जयहिन्द ही आप-और JJP के मुख्य उम्मीदवार हैं लेकिन गिरिराज को कवरिंग उम्मीदवार के रूप में उतारा गया है, अगर किसी कारणवश नवीन जयहिन्द का नामांकन खारिज हो गया तो उनकी जगह पर गिरिराज फरीदाबाद से चुनाव लड़ेंगे, अगर नवीन जयहिन्द का नामांकन खारिज नहीं हुआ तो गिरिराज अपना नाम वापस ले लेंगे.
Post A Comment:
0 comments: