मेरठ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर हमला किया. उन्होंने महागठबंधन को महामिलावट गैंग बताते हुए इसे देश के लिए बहुत खतरनाक बताया.
मोदी ने 2014 से पहले कांग्रेस-UPA शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा - पहले दिल्ली मुंबई और अन्य शहरों में आतंकी लोग कहीं भी बम धमाके कर देते थे, महामिलावट गैंग उनका समर्थन करता था, उनकी जाति-धर्म देखकर फैसला करते थे. उस समय आतंकियों का मनोबल बढ़ा रहता था, मेरठ के विपक्षी दल के उम्मीदवार ने तो आतंकियों को इनाम देने की घोषणा की थी, क्या ऐसे नेताओं के हाथों में देश सुरक्षित रहेगा.
मोदी ने कहा कि महामिलावट गैंग के नेताओं में पाकिस्तान में हीरो बनने की होड़ मची हुई है, ये पाकिस्तानी मीडिया चैनलों पर छाये हुए हैं.
मोदी ने कहा कि हमने 26 फ़रवरी को पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करवाई, उसके बाद से महामिलावट गैंग के नेता रो रहे हैं, ये कहते हैं - मोदी ने क्यों हमला करवाया, मोदी ने आतंकियों को क्यों मारा, मोदी ने ऐसा क्यों किया, मोदी ने वैसा क्यों किया. इनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
मोदी ने कहा कि महामिलावट गैंग के नेता सपूतों से सबूत मांगते हैं, आपको सपूत चाहिए या सबूत चाहिए. ये सेना के पराक्रम पर सवाल खड़े करते हैं.
मोदी ने कहा की हमने 26 फ़रवरी को पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की, अगर उस समय कुछ भी इधर उधर हो जाता तो ये लोग मुझे गालियाँ देते, सारा इल्जाम मुझपर लगाते, मेरे पुतले जलाते, मेरा इस्तीफ़ा मांगते.
मोदी ने कहा - मैं देश के लिए हर मुसीबत झेलने के लिए तैयार हूँ, मैं देश के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगाने को तैयार हूँ. मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, मैं सब कुछ सिर्फ देश के लिए करता हूँ, देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है इसलिए मैं अपना सब कुछ देश के लिए न्योछावर करने के लिए तैयार हूँ.
मोदी ने कहा कि मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है इसलिए मैं सिर्फ देश की तरक्की के बारे में सोचता हूँ, महामिलावट गैंग सिर्फ अपने कुनबे और वंश के बारे में सोचता है इसलिए उन्हें देश की तरक्की से कोई मतलब नहीं है.
Post A Comment:
0 comments: