फरीदाबाद: आजकल कारों में आग लगने के नए नए मामले सामने आ रहे हैं, आज दौलतराम धर्मशाला के पास खड़ी एक कार में आग लग गयी. शुरुआत जांच में पता चला है कि आग शोर्ट सर्किट की वजह से लगी लेकिन असली कारण बाद में ही पता चलेगा.
कार का नंबर HR-51, AR-3744 है. आगे का हिस्सा काफी झुलस चुका है. इससे पहले आज टिकाना पार्क की एक बैटरी की दुकान में आग लग गयी. जिसका वीडियो नीचे दिया जा रहा है -
Post A Comment:
0 comments: