फरीदाबाद, 6 मार्च। व्यापारीगण की 25 जनवरी से चल रही सीएलयू समस्याओं का निवारण करते हुए आज केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गूर्जर, बड़खल क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला, निगमायुक्त अनीता यादव ने 20 व्यापारीगणों को सीएलयू आबंटन पत्र भेंट किए। इन व्यापारीगणों में काफी समय पहले अपनी दुकानों का सब डिवीजन कराने के लिए निगम कोष में रूपया जमा करवाया था। सरकार की पाॅलिसी के अनुसार आज उनको आबंटन पत्र भेंट किए गए है। इस मौके पर प्रधान रामजुनेजा, निगम के मुख्य अभियंता डीआर भास्कर, डीटीपी महीपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता धर्मसिंह नरवत सहित निगम के सहायक अभियंता भी मौजूद थे।
केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने समस्त व्यापारीगणों को संबोधित करते हुए कहा कि इतना बड़ा काम सरकार ने व्यापारियों के हित में किया है मैं पत्रकार भाईयों और व्यापारीगण की एकता का घन्यवाद करता हूं जिन्हांेने इस कार्य में अपना भरपूर सहयोग दिया। लेकिन विषेष तौर से मुख्यमंत्री जी का भी धन्यवाद करता हूं कि इतनी भारी समस्या के होते हुए भी 699 व्यापारियों को उन्होंने राहत पहंुचाई। किसी भी व्यापारी भाईयों को निराष होने की आवष्यकता नहीं सरकार की और हमारी सहानुभूति समस्त व्यापारीगणों के साथ है । आप सबको मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई।
सीएलयू पत्र आबंटन को व्यापारीगणों में भेंट करते हुए निगमायुक्त ने केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गूर्जर, विधायिका सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला एवं प्रधान रामजुनेजा सहित सभी व्यापारी वर्ग का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि व्यापारीगण सीएलयू को लेकर काफी परेषान थे। 25 जनवरी को वह मुझसे मिले थे जितनी फुर्ती से निगम अधिकारियों ने काम किया है वे सराहनीय योग्य है। उन्होंने बताया कि उक्त पाॅलिसी सिर्फ 699 लोगों के लिए है। एलओआई के लिए 10 दिन का समय दिया हुआ है। जिन व्यापारीगणों को सीएलयू का आबंटन चाहिए वे अपनी फाईलें शर्तों अनुसार 10 दिन के अंदर-अंदर आवेदन करें उन सभी को भी सीएलयू का आबंटन पत्र दे दिया जाएगा। किसी भी व्यापारी भाईयों को निराष नहीं होने दिया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: