फरीदाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृषणपाल गुर्जर ने आज वार्ड – 1 राजीव कालोनी में पंडित चौक पर ओम वैली से लेकर सै – 58 शेर सिंह डागर के घर तक जाने वाली 38 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीमेंटिड रोड का उदघाटन किया। इस मौके भाजपा नेता मुकेश डागर व समस्त राजीव कालोनी व गाँव झाडसैंतली की सरदारी ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस मौक़े पर मौजूद सभी बुज़ुर्गों, महिलाओ व बच्चो ने एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय राज्य मंत्री कृषणपाल गुर्जर एवं भाजपा नेता भाई मुकेश डागर जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस मौके पर मुकेश डागर ने कहा कि केंद्रीय राज मंत्री के आशीर्वाद से वार्ड में कई तरह के विकास कार्य हुए हैं और अब भी कई बड़े विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री का आभार जताया और कहा कि आपके आशीर्वाद से आगे भी ऐसे विकास कार्य जारी रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: