फरीदाबाद 6 मार्च। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जेर ने वार्ड-8 में डिस्पेन्सरी में बने दो कमरों, ई लाइब्रेरी, बी ब्लाक में नालियों की गहराई कम करना, तीन ट्यूबवेल, सी और डी ब्लाक में इंटरलॉकिंग टाइटल्स का उद्घाटन किया. उनके साथ NIT-86 के विधायक नागेन्द्र भडाना भी मौजूद थे.
इस मौके पर मंत्री गुर्जर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने शहर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं छोड़ा जो विकास के लिए तरस रहा हो। उन्होंने कहा कि बदरपुर बार्डर से लेकर होडल तक, हथीन एवं पलवल के ग्रामीण हिस्सों में भी तमाम विकास कार्य करवाए। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली है, तब से देश का मान-सम्मान विश्व में बड़े पैमाने पर बढ़ा है। इसी का ताजा नतीजा है कि अभी विश्व के सभी देशों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में देश व प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्य हुए हैं, जिनमें बिजली, पानी, स्वच्छ पेयजल, सडक़ों का जाल, नए स्कूलों का निर्माण, नए महाविद्यालय की स्थापना सहित नए पुलों व फरीदाबाद से गुडग़ांव तक मेट्रो पहुंचाने के साथ-साथ विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं।
इस मौके पर स्थानीय पार्षद ममता चौधरी ने केंद्रीय राज्य मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव के लगभग सवा दो साल के कार्यकाल में वार्ड नंबर आठ की अगर सूरत बदली है तो वो केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के आशीर्वाद से बदली है। ममता चौधरी ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री से विकास कार्यो के लिए जितना भी माँगा गया उन्होंने उससे ज्यादा दिया।
इस मौके पर आस पास की जनता और सैकड़ों भाजपा नेताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी मेंयर चौधरी ज़िले सिंह, भाजपा नेता सतीश फागना, मण्डल अध्यक्ष कवीन्द्र चौधरी, भाजपा नेता मुकेश डागर, भाजपा नेता साहिल नम्बरदार, सुरेश चंद्र पाठक, अवतार सिंह, संजीव सोम मण्डल अध्यक्ष, भगवान सिंघ, सुदरसन, गीता शर्मा, मनीषा, झम्मन लाल, रोशन ला, रमेश,राजु, राकेश वत्स, सरदार इंद्रपाल, सरदार जोगा सिंघ, विरिंदर फागना, सतिंदर फागना, डॉक्टर अजय पाल, दिनेश राघव, प्रेम कपूर, सब्बिर खान, डी॰डी नागर, बी॰के रजोरा, परवीन, अभिसेक, राजेश भूटीया, सत्ते भाटी, कोमरेड दर्शन लाल, महात्मा जी, नेगी ओर वार्ड के सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: