Followers

DC ने पंचायती राज संस्थाओ की मतदाता सूचियों को तैयार एवं पुनरीक्षण करने के दिए निर्देश


फरीदाबाद, 6 मार्च। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार द्विवेदी ने पंचायती राज संस्थाओ की मतदाता सूचियों को तैयार/पुनरीक्षण 2019 करने के निर्देश दिये है। यह निर्देश गत 1 मार्च 2019 को पंचायती राज संस्थाओ के उपचुनाव के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिये गये है।

जिला में बल्लभगढ़ ब्लाॅक के गांव दयालपुर के वार्ड न0 1, गांव जवान के वार्ड न0 5, गांव लाडोली के वार्ड न0 9 तथा तिगांव ब्लाॅक के गांव मिर्जापुर के वार्ड न0 6 में पंच पद और फरीदाबाद ब्लाॅक फरीदाबाद गांव में पंचायती समिति सदस्य के लिए चुनाव के मद्देनजर मतदाता सुचियों को तैयार करवाया जाना है।

उन्होने बताया कि 5 मार्च से 15 मार्च 2019 तक 1 जनवरी 2019 को आधार मानकर यह मतदाता सूची तैयार करवाई जाएगी। आगामी 16 से 25 मार्च तक मतदाता सुची के लिए दावे तथा आपत्तियांं प्राप्त की जाएंंगी। 

उन्होने बताया कि 31 मार्च 2019 तक जिला पंचायत निर्वाचन अधिकारी के पास दावे तथा आपत्त्यिा दर्ज करवाई जा सकती है इसके उपरांत अगामी 7 अ्रपैल तक जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपील की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपील की 15 अप्रैल 2019 के बाद नहीं की जा सकेगी। पंचायती राज संस्थाओ की अंतिम मतदाता सुची 20 अप्रैल 2019 को प्रकाशित की जाएगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: