Followers

CIA सेंट्रल जोन ने 2 चोरों को पकड़कर चार मोटरसाइकिल की बरामद, कई मामलों का हुआ खुलासा, पढ़ें

faridabad-cia-central-zone-arrested-2-thief-wasit--ali-yusuf-in-fir-no-65

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेंट्रल जोन ने दो चोरों को दबोचकर उनके पास से चार मोटरसाइकिल बरामद की हैं और कई मामले भी सुलझाए हैं.

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

1. वासित अली उर्फ़ चूना पुत्र बरकत अली निवासी जलालपुर खालसा थाना सदर पलवल जिला पलवल।
2. यूसफ़ पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मकान न0 1045, गाँव बड़खल फरीदबाद।

दोनों आरोपियों को मुकदमा नंबर 65 (दिनांक 30.01.19 धारा 379 IPC थाना सेंट्रल फरीदाबाद) में गिरफ्तार किया गया लेकिन पूछताछ में आरोपियों ने कई और मामलों का खुलासा किया, जिनका विवरण नीचे दिया गया है - 

1 .मु0 न0 98 Dt 02.03.19  धारा 379 IPC थाना आदर्श नगर फरीदाबाद.
2. मु0 न0 1154 dt 04.12.18  धारा 379 IPC थाना सेंट्रल फरीदाबाद.
3. मु0 न0 87 dt 21.02.19 धारा 379 IPC थाना कोतवाली फ़रीदाबाद.

बरामदगी

दो मोटरसाइकिल HF Deluxe
एक मोटरसाइकिल CD Deluxe
एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस

चोरी का तरीका

आरोपियांन चोर चाबी का प्रयोग करके शहर से मोटर साइकिल चोरी कर लेते थे. चोरी करने के बाद उसको सस्ते दामो में बेच देते थे। आरोपियांन से 4 मोटर साइकिल बरामद हुई है। जिनके शहर के अलग अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: