Followers

बल्लभगढ़ ऊंचा गाँव में चुंगी नंबर-5 के दुकानदार हैं बहुत परेशान, कभी भी गिर सकता है खम्बा

ballabhgarh-uncha-gaon-chungi-nambar-5-bijli-ka-khamba-news

नई दिल्ली: बिजली विभाग के अफसरों की लापरवाही सामने आयी है, बल्लभगढ़ ऊंचा गाँव में पांच नंबर चुंगी पर स्थित एक दूकान मालिक बहुत परेशान हैं.

दिल्ली जूस कार्नर के पास स्थित सोनू गारमेंट के मालिक ने बताया कि पिछले पांच साल से दूकान के पास का खम्बा बिल्डिंग की तरफ झुकता जा रहा है लेकिन वह शिकायत करके थक गए लेकिन विजली विभाग का कोई अफसर समस्या का समाधान करने नहीं आया.

उन्होंने बताया कि हम बहुत परेशान हैं, खम्बा पूरी तरह से जर्जर हो गया है, किसी भी दिन गिर सकता है, अगर किसी की जान चली गयी तो उसका जिम्मेदार कौन होगा. आखिर विजली विभाग वालों की नींद कब खुलेगी. देखें वीडियो - 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: