Followers

नीमका गाँव में 3.32 करोड़ रुपये से PWD रोड का निर्माण कार्य शुरू, मंत्री KPG ने किया शिलान्याश

mantri-krishan-pal-gurjar-start-rs-332-lakh-pwd-road-in-nimka-village

फरीदाबाद: लोकसभा सांसद एवं मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज ग्राम नीमका में 332 लाख की लागत से बनने वाली PWD रोड के कार्य का शिलान्यास किया।

मंत्री गुर्जर ने बताया कि यह रोड 6 महीने में बनकर पूरी होगी। इस मौके पर ग्राम सरपंच और अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.

आपको बता दें कि नीमका गाँव की मुख्य सड़क को बनाने की मांग कई महीनों से की जा रही थी, रोड बनने के बाद गाँव वालों का आवागमन सुखद हो जाएगा.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: