फरीदाबाद: 2 मार्च 2019 को सेक्टर-12 हुड्डा ग्राउंड में कांग्रेसी नेता मनमोहन भडाना की रैली थी, रैली में भंडारा भी था लेकिन साफ़-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं थी, खाने पीने के बाद कांग्रेसियों ने यहाँ वहां पत्तलें फेंक दीं और पूरे मैदान में गन्दगी फ़ैल गयी.
कल तीन मार्च को भी मैदान की साफ़ सफाई नहीं की गयी. पास ही थाना और कोर्ट परिसर है इसलिए हजारों लोगों को गन्दगी दिख रही थी, पत्तलों में मौजूद रोटियां सड़ रही थीं और वही सड़ी हुई रोटियां कुछ गायें खाकर अपना पेट भर रही थीं, यह सब युवा नेता साहिल नम्बरदार से नहीं देखा गया.
साहिल नंबर ने कांग्रेसी नेताओं पर जोरदार हमला बोला, उन्होंने कहा कि लाखों रुपये टेंट पर खर्च कर सकते हैं लेकिन दो चार हजार रुपये डस्टबिन पर नहीं खर्च करते, अगर डस्टबिन रखे गए होते तो लोग पत्तलों को उसमें फेंकते लेकिन ऐसा नहीं किया गया और पूरा मैदान गन्दा कर दिया गया. साहिल नम्बरदार ने यह भी कहा कि जिस प्रकार कांग्रेसी अपने घरों की सफा सफाई करते हैं उसी तरह से रैलियों के बाद साफ़ सफाई करनी चाहिए और गन्दगी छोड़कर नहीं जाना चाहिए.
साहिल नंबरदार ने कहा कि इस मैदान की तत्कात सफाई करवाई जानी चाहिए, अगर सोमवार तक सफाई नहीं हुई तो वह खुद अपने साथियों सहित आकर कूड़ा उठाएंगे. यहाँ पर बच्चे खेलने आते हैं, रोजाना कोई ना कोई कार्यक्रम होता रहता है लेकिन कांग्रेसियों ने इसका ख्याल नहीं रखा.
Post A Comment:
0 comments: