Followers

सावधान रहें, गुरुग्राम का फ्रॉड, ब्लैकमेलर और शातिर अपराधी अब फरीदाबाद में शुरू करेगा धंधा

gurugram-fraud-and-blackmailer-youth-came-in-faridabad-for-thagi

फरीदाबाद: ठग और ब्लैकमेलर एक जगह पर कांड करने के बाद दूसरा ठिकाना ढूँढते रहते हैं. ऐसा ही एक युवक फरीदाबाद को अपनी ठगी का बाजार बनाना चाहता है, गुरुग्राम का यह युवक फ्रॉड, ब्लैकमेलर और अहसान फरोश कहा जाता है क्योंकि जो लोग इसकी मदद करते हैं ये बाद में उन्हें धोखा देता है और उनके अहसानों को भूल जाता है, सोशल मीडिया और फेसबुक पर पहले ये पुलिस वालों को गालियाँ दिया करता था, पुलिस वालों को गालियाँ देकर इसनें उन युवाओं को अपना फॉलोवर बना लिया जो पुलिसवालों के सताए हुए थे, धीरे धीरे इसने फेसबुक पर पुलिस वालों से नफरत करने वालों का एक गैंग बना लिया लेकिन पुलिस वालों को गालियाँ देना इसे मंहगा पड़ा और इसके खिलाफ सबूत मिलने पर इसे हवालात में डालकर इसकी कुटाई हुई और कई महीनों तक जेल में रखा गया.

जब ये युवक जेल में था तो लोग इसकी असलियत नहीं जानते थे इसलिए लोगों की इससे सहानुभूति होने लगी और धीरे धीरे इसके फॉलोवर बढ़ते गए लेकिन जेल से आने के बाद इसकी पोल पट्टी खुल गयी क्योंकि मुसीबत में जिन लोगों ने रिश्क लेकर और अपना घर परिवार छोड़कर इसके लिए धरना प्रदर्शन किया, सोशल मीडिया पर इसके लिए कैम्पेन किया, इसनें उन सभी दोस्तों के साथ धोखा किया और उनकी बेइज्जती करके भगा दिया.

ये युवक ब्लैकमेलिंग करता है, कई केस सामने आये हैं. कई पुलिस में भी दर्ज हैं. ये मदद के नाम पर लोगों को अपने ऑफिस बुलाता है और उसके बाद मोटा पैसा मंहगा है. कई बार उनके फोन वगैरह टेप करके उन्हें ब्लैकमेल करता है. इसके पास ठगी करने के कई तरीके हैं लेकिन गुरुग्राम में इसकी पोल खुल गयी है इसलिए अब यह फरीदाबाद में अपना बाजार बनाना चाहता है ताकि यहाँ के लोगों को भी ठग सके.

ठगी का तरीका
  • गरीबों को ये काम कराने के नाम पर ऑफिस बुलाता है और उनसे काजू-बजाम और अन्य सामानों का खर्चा मांगता है, अधिक से अधिक पैसे वसूलने की कोशिश करता है और बाद में डांट-डपट कर और बदनाम करने की धमकी देकर भगा देता है.
  • दूसरा तरीका - ये अपने NGO का ऑफिस खोलने के नाम पर लोगों से पैसे मांगता है, ये कहता है कि मैं इस पैसे से फर्नीचर और अन्य सामान दूंगा लेकिन कुछ नहीं देता और पैसा खाकर बैठ जाता है.
  • इसी प्रकार से ठगी करने के बहुत तरीके हैं जिनके बारे में जल्द ही खुलासा किया जाएगा ताकि फरीदबाद की जनता जागरूक रहे और इसके चक्कर में आने से बच सके.
हमारी जानकारी के मुताबिक़ इसनें सुधरने का भरोसा दिया है, इसका कहना है कि अब कभी पुलिसवालों के खिलाफ नफरत का माहौल पैदा नहीं करेगा और समाज सेवा करेगा लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक़ इसे समाज सेवा करना आता ही नहीं, वैसे भी फरीदाबाद में इसके लिए कोई काम ही नहीं है लेकिन कुछ लोग इसे लांच कर रहे हैं, शायद उन्हें भी इसके बारे में अच्छे से नहीं पता है. फरीदाबाद के लोगों को शायद नहीं पता कि इसे समाज सेवा करना आता ही नहीं, इसे तो सिर्फ ठगी करना आता है, गरीबों से पहले काम करने के पैसे ले लेता है और बाद में उन्हें डांट-डपट कर भगा देता है. 

फरीदाबाद के लोगों को मेरा सन्देश है कि इससे सावधान रहें क्योंकि इससे प्रताड़ित लोग जब हमारे पास आते हैं तो बहुत दुःख होता है लेकिन तब तक उनके साथ गलत हो चुका होता है. हम नहीं चाहते कि फरीदाबाद की जनता के साथ गुरुग्राम का कोई ठग और ब्लैकमेलर ठगी करे, इसलिए पहले से ही सावधान रहने की जरूरत है. आज से फरीदाबाद में इसका धंधा शुरू हो जाएगा, अगर ये सुधरता है तो हमें भी ख़ुशी होगी लेकिन अगर ये किसी के साथ ठगी करे तो हमें जरूर बताएं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: