Followers

सरकार नहीं रुकवा पाई प्राइवेट स्कूलों की लूट, सरकारी स्कूलों को बना रखा है कबाड़ा: LN पाराशर

advocate-ln-parashar-slams-haryana-sarkar-for-loot-in-private-school

फरीदाबाद: शहर के निजी स्कूलों में लूट जारी है और सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल है जिस कारण लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने पर मजबूर रहते हैं। ये कहना है बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एल एन पाराशर का जिन्होंने कहा कि लगभग दो माह पहले मैंने गांव सेहतपुर के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल का का जायजा लिया था। मैंने बताया था कि स्कूल बनाने में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया था जिस कारण स्कूल की हालत खस्ता हो गई थी। कमरे में पढ़ने वाले छात्र जान खतरे में डाल शिक्षा लेने पहुँचते हैं। इस मामले में बेशक कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

पाराशर ने कहा कि मेरे दौरे के अगले दिन शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने स्कूल को 30 लाख रूपये देने को कहा था लेकिन दो महीने हो गए हैं अब तक एक रूपया भी नहीं पहुंचा है। अब भी वहां के छात्र जान हथेली पर रखकर पढाई करने पहुँचते हैं। जर्जर इमारत को लेकर स्कूल की प्रिंसीपल अनिता चोपड़ा बेहद चिंतित रहती हैं । उन्हें लगता है कि कभी भी कोई बड़ा हदशा हो सकता है।

पाराशर का कहना है कि फरवरी और अब मार्च के महीने में भी बारिश हो रही है जिस कारण स्कूल के छात्र बहुत परेशान हैं क्यू कि बारिश के समय में कमरों की छत टपकती हैं, जिससे बच्चों को बैठने में परेशानी होती है। पाराशर ने कहा कि नेता लोग सरकारी स्कूलों के प्रति बड़े लापरवाह है या तो ये लापरवाही जानबूझकर करते हैं ताकि अधिक से अधिक बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ें और शिक्षा माफिया छात्रों के परिजनों को दोनों हांथों से लूट सकें। पाराशर ने कहा कि फरीदाबाद में भ्रष्टाचार और बढ़ गया है। हाल में मैंने लेजर वैली पार्क का दौरा किया था जो डबुआ कालोनी में है और वहाँ एक भी ईंट नहीं लगी थी और अधिकारी तीन करोड़ लगाने का दावा कर रहे थे। पाराशर ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारी पूरे के पूरे तीन करोड़ रूपये डकार गए और उन पर कोई कार्यवाही भी नहीं की गई जिसे देख लगता है कि फरीदाबाद के कई विभागों में भ्रष्टाचार का जाल बिछा हुआ है।

पाराशर ने कहा कि कई मामले ऐसे भी आये हैं जब सरकार ने करोड़ों के विकास के लिए पैसे भेजे लेकिन भ्रष्ट अधिकारी इन पैसों को डकार गए। पाराशर ने शहर के नेताओं पर भी सवाल उठाया और कहा कि नेता और अधिकारी सब मिलकर फरीदाबाद को लूट रहे हैं। पाराशर ने कहा कि अरावली का उदाहरण सामने है जहाँ एक ऐक्ट ख़त्म कर बड़े लोगों को फायदा पहुंचा करोड़ों का गेम खेला जा रहा था। पाराशर ने कहा कि भ्रष्टाचार की जड़ें और मजबूत होती जा रहीं हैं। सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि शहर की जनता बेहाल है लेकिन नेता और अधिकारी अपनी मस्ती में मस्त हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: