फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले का आज पहला दिन था लेकिन शुरुआत काफी फीकी रही है, सूरजकुंड मेले में पूरे देश के शिल्पकार एवं व्यापारी लाखों रुपये देकर किराए पर दुकानें लेते हैं, अगर ग्राहक ना आयें तो लाखों रुपये का नुकसान भी होता है. आज अधिकतर दुकानदार मक्खियाँ मारते दिखे, बहुत कम संख्या में ग्राहक आये.
इस मेले में महाराष्ट्र को थीम स्टेट बनाया गया है, आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस मेले का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ आये थे, दोनों को देखने हजारों लोग आये थे लेकिन मेला देखने और खरीदारी का क्रेज नहीं दिखा जिसकी वजह से दुकानदारों को नुकसान हुआ.
अगले दो दिनों में सरकारी दफ्तरों में छुट्टियाँ रहेंगी, अब देखते हैं कि लोग खरीदारी करने आते हैं या आज की तरह दुकान्राओं को मक्खियाँ मारनी पड़ेगी. आज कुछ भीड़ सिर्फ दोनों मुख्यमंत्रियों को देखने के लिए जुटी थी, कल ये लोग नहीं आयेंगे इसलिए मेले में दर्शकों की संख्या घट सकती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार सूरजकुंड मेले में देश विदेश के 1600 शिल्पकारों के स्टॉल लगाएं गए हैं.
Post A Comment:
0 comments: