फरीदाबाद: फरीदाबाद कोर्ट में भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए वकील एलएन पाराशर ने हाई कोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज से मिलने की मांग की थी, आज उन्होंने इंस्पेक्टिंग जज को काले झंडे दिखाने की तैयारी की थी लेकिन फरीदाबाद पुलिस ने भारी संख्या में पहुंचकर एलएन पाराशर की टीम को चेंबर के गेट पर ही रोक दिया.
पुलिस की सुरक्षा शाखा भी पहले से मुस्तैद थी और एलएन पाराशर को रोकने की पूरी तैयारी कर ली गई थी इसके अलावा दुर्गा शक्ति की टीम भी मौके पर पहुंच गई और किसी भी परिस्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई थी.
सेंट्रल थाने के एसएचओ राजदीप मोर ने काफी देर तक वकील एनएन पाराशर को समझाया और उन्हें कानून के दायरे में रहकर अपनी मांग रखने की अपील की.
वकील LN पाराशर ने कहा कि मुझे इंस्पेक्टिंग जज से मिलने के लिए समय चाहिए ताकि मैं विस्तार से फरीदाबाद कोर्ट में फैले भ्रष्टाचार के बारे में उन्हें बता सकूं लेकिन अभी तक मुझे समय नहीं दिया गया है. फरीदाबाद पुलिस ने मुझे भले रोक दिया लेकिन मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा और अपनी लड़ाई जारी रखूंगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस का काम कानून व्यवस्था मेंटेन रखने का होता है. किसी भी न्यायिक अधिकारी को काले झंडे दिखाने से पहले पुलिस जरूरी कदम उठाती है, यहां पर फरीदाबाद पुलिस ने काफी मुस्तैदी का परिचय दिया और वकीलों को चेंबर के गेट पर ही रोक लिया. अब देखते हैं वकील इन पराशर इंस्पेक्टिंग जज से मिल पाते हैं या नहीं.
Post A Comment:
0 comments: