फरीदाबाद: फ़ूड विभाग की टीम ने क्राउन इन्टेरियर मॉल स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट पर 12 फ़रवरी को छापा मारा और कई सैंपल सील कर लिए, सील किये गए सैम्पल में रिफाइंड और खाने पीने के अन्य सामान थे, सील किये गए सैम्पल को लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया है, कुछ दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी.
फ़ूड विभाग की टीम ने बताया कि शहर में मिलावटी सामान का इस्तेमाल करके जनता के स्वास्थय से खिलवाड़ किया जा रहा है इसलिए हम सभी होटलों और रेस्टोरेंट के सैम्पल लेंगे ताकि खाने पीने की चीजों में मिलावट ना हो पाए और जनता को बढ़िया क्वालिटी का खाना मिले.
हल्दीराम रेस्टोरेंट के सैम्पल को अभी टेस्ट के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट के बारे में अपडेट किया जाएगा, हल्दीराम के कर्मचारियों ने बताया कि उनके रेस्टोरेंट में मिलावटी सामानों का इस्तेमाल नहीं किया जाता, टेस्ट में हमारे सैम्पल जरूर पास होंगे.
Post A Comment:
0 comments: