Followers

छांयसा गाँव की गौशाला में 25-30 गायों की मौत, LN पाराशर ने गौशाला के खिलाफ की कार्यवाही की मांग

advocate-ln-parashar-demand-strict-action-chhanysa-village-gaushala

फरीदाबाद: छांयसा गाँव की गौशाला में करीब 25-30 गाँवों की मौत हुई है लेकिन गायों की मौतों के बारे में किसी को पता नहीं चला क्योंकि गायों की लाश को गौशाला के गड्ढे में फेंक दिया गया लेकिन बारिश के बाद गड्ढा पानी से भर गया और गायों की लाश पानी में तैरने लगी. गायों की मौत से लोग दुखी हैं, वकील एल एन पाराशर ने भी गायों की मौतों पर दुःख व्यक्त किया है साथ ही गौशालाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.

वकील पाराशर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गायों की हत्या पर कठोर कानून बनाया है उसके बावजूद भी गौशालाओं के इतनी गायों की मौत हो रही है और उनका अंतिम संस्कार भी नहीं किया जाता, गायों की इस दुर्दशा के लिए हरियाणा सरकार और प्रशासनिक अधिकारी जिम्मेदार हैं, इसपर कड़ा एक्शन होना चाहिए.



वकील एल एन पाराशर ने यह भी बताया कि वह 25 फ़रवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर न्यायिक व्यवस्था में भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे क्योंकि वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी ने उन्हें भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिया है. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: