Followers

पप्पीजी पहले बन जाते बडखल के विधायक तो जनता को मिलता लाभ, हमारा इनको पूरा आशीर्वाद है: गुरूजी

guruji-vaibhav-sharma-wish-prem-krishan-arya-may-be-badkhal-mla

फरीदाबाद: दिल्ली के मरघट वाले बाबा प्राचिन हनुमान मंदिर के गुरूजी पंडित वैभव शर्मा का आशीर्वाद खाली नहीं जाता यही वजह है कि दिल्ली और एनसीआर के बड़े बड़े नेता उनसे आशीर्वाद लेने मंदिर में पहुँचते हैं, कल गुरूजी अपने ख़ास शिष्य प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी के बडखल विधानसभा स्थिर आवास पर पधारे.

हमने उनसे ख़ास बीतचीत की जिसमें उनसे पप्पी के भविष्य के बारे में पूछा. गुरूजी ने कहा कि पप्पीजी इतने लोकप्रिय और ऊर्जावान नेता हैं कि इन्हें बडखल क्षेत्र का विधायक होना चाहिए था, अगर ये पहले ही विधायक बन जाते तो जनता को काफी लाभ होता लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ. हम तो चाहते हैं कि पार्टी इन्हें टिकट दे और ये विधायक बनें ताकि जनता की सेवा कर सकें. हमारा इनको पूरा आशीर्वाद है, हम तन मन और धन से इनके साथ हैं.

नीचे वीडियो में देखिये -



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल आर्ट फॉर पीस संस्था की संस्थापक डॉ मुनि आइरोनी भी पप्पी के घर पर पधारीं थीं, इसी मौके पर गुरूजी भी पधारे, पप्पी ने उपरोक्त गणमान्य व्यक्तियों के जोरदार स्वागत किया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी मिशन मोदी अगेन संस्था के हरियाणा के प्रभरी हैं. पप्पी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिवार से घनिष्ठ रिश्ता बन चुका है. अगर पप्पी को 2019 में भाजपा से टिकट मिल गयी तो उन्हें विधायक बनने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि बडखल की विधायक सीमा त्रिखा के खिलाफ एंटी-इनकम्बेंसी है और उनकी हार तय है. अगर भाजपा को बडखल की सीट फिर से लानी है तो उम्मीदवार बदलना पड़ेगा और लोकप्रियता के मामले में पप्पी के अलावा दूसरा उम्मीदवार नहीं है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: