Followers

सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में छाए थाइलैंड के कलाकार, SC के न्यायाधीश और कई जज रहे मौजूद

faridabad-surajkund-mela-2019-thailand-artist-program-justice-enjoyed

फरीदाबाद, 5 फरवरी: 33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की बड़ी चौपाल में चौथे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की संध्या पर सहयोगी देश थाईलैंड के कलाकारों ने अपने पारंपरिक लोक संगीत व नृत्य के साथ प्रस्तुति देकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। 

मेहमान कलाकारों ने अपने देश में मेहमानों के स्वागत में गाए जाने वाले लोक गीत तथा शांति के प्रतीक में गाए जाने वाले गीतों से चौपाल में उपस्थित पर्यटकों का खूब मनोरंजन किया। थाईलैंड के कलाकारों ने अपनी दमदार प्रस्तुति से यह साबित किया कि संगीत की कोई भाषा नहीं होती केवल भावना के दम पर ही वो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। 

बडी चौपाल पर संध्या कार्यक्रम की शुरूआत सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश विनीत सारन ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। 

faridabad-justice-deepak-gupta

इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायाधीश, प्रमोद गोयल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तरूण सिंगल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार सहित माननीय न्यायाधीशों के परिजन भी मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Surajkund

Post A Comment:

0 comments: