Followers

एक हप्ते पहले हमने दी थी वार्निंग, सोते रहे नेता-MCF और टूटी रेलिंग से हो गया कार-एक्सीडेंट

pyali-hardware-raod-relling-car-accident-no-action-mcf-leaders-faridabad

फरीदाबाद: हमने 30 जनवरी 2019 को प्याली हार्डवेयर रोड का एक वीडियो दिखाया था जिसमें रेलिंग रोड पर झुकी हुई थी, हमने रेलिंग उठाने का प्रयास किया, हमारे साथ मौजूद RTI एक्टिविस्ट दीपक मिश्रा ने भी दोनों हाथों से रेलिंग सही करने का प्रयास किया गया लेकिन लोहा भारी होने की वजह से रेलिंग नहीं उठ सकी.

हमने उसी दिन शहर के नेताओं और नगर निगम को रेलिंग जल्द से जल्द उठाने की वार्निंग दी थी लेकिन नेता और नगर निगम के अधिकारी गहरी नींद में सोते रहे और परसों रात एक कार का उसी टूटी रेलिंग से एक्सीडेंट हो गया.

देर शाम हुए हादसे में दो लोग घायल हो गए, कार में उस वक्त चार लोग सवार थे, बड़ी मुश्किल से उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. देखें 30 जनवरी 2019 का वीडियो - 



अभी भी कई जगह रेलिंग टूटी हुई है, रोड पर झुकी हुई है लेकिन ऐसा लगता है कि हमारे शहर के नेता और नगर निगम के अधिकारी किसी की जान लेकर मानेंगे क्योंकि इसी प्रकार की एक दुर्घटना में बल्लभगढ़ के एक युवक रिंकू की जान जा चुकी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: