फरीदाबाद: शारदा घोटाले की जांच करने कलकत्ता गए CBI अफसरों को अरेस्ट करवाने वाली ममता बनर्जी के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है, चिटफंड घोटालेबाजों से पूरा देश परेशान है. फरीदाबाद में भी कई कंपनियों जनता से अरबों रुपये लूटकर भाग चुकी हैं, ऐसे घोटालों की जांच CBI ही करती है लेकिन जब सरकार के आदेश पर किसी राज्य की पुलिस CBI अफसरों को ही अरेस्ट करने लगेगी तो घोटालों की जांच करके जनता की मेहनत की कमाई वापस कौन दिलाएगा, पुलिस तो ऐसे मामले दर्ज ही नहीं करती, फरीदाबाद में हमने मंझावाली का वीडियो दिखाया था जिसमें सैकड़ों लोगों ने बताया था कि एक कंपनी इसी तरह से उनके पैसे लूटकर भाग गयी और पुलिस ने उनकी FIR दर्ज नहीं की.
ममता बनर्जी ने CBI अफसरों को अरेस्ट करवाकर लाखों लोगों की उम्मीदों को तोडा है, बड़े बड़े घोटालों की CBI से जांच कराने की मांग खुद जनता करती है क्योंकि जनता को पता है कि CBI दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी लेकिन जब CBI अफसर ही गिरफ्तार किये जाने लगेंगे तो जनता को न्याय कौन दिलवाएगा.
आज ममता बनर्जी के खिलाफ फरीदाबाद के बीके चौक पर इसी गुस्से का प्रदर्शन किया गया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन बीके चौक स्थित तनिष्क ज्वैलर्स के निकट सोमवार शाम को 6.00 बजे किया गया।
पुतला दहन करने वाले मनोज पंडित और उनके साथियों ने कहा कि हम लोग ममता बनर्जी की राष्ट्रदोह गतिविधियों का विरोध कर रहे हैं। ममता बनर्जी की मंशा भ्रष्टाचारियों और राष्ट्रदोहियों को संरक्षण देने की है। वे दल जो देश का सांप्रदायिक माहौल बिगाडक़र देश की सुरक्षा और एकता से खिलवाड़ कर रहे हैं, पुतला दहन करके उन सभी का विरोध किया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: