फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त संजय कुमार, पुलिस उपायुक्त फरीदाबाद एवं मेला पुलिस अधिकारी नीतिका गहलोत ने आज दिनांक 2 फरवरी 2019 को सूरजकुंड मेले के लिए किए गए सुरक्षा प्रबंध को दोबारा से चेक किया।
पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने कहा कि मेला के दूसरे दिन सभी पॉइंट दोबारा से चेक किए गए हैं सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद पाए गए हैं।
उपायुक्त नीतिका गहलोत मेला पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेले के दूसरे दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही है। मेले में घूमने वाले मेला दर्शी आराम से सूरजकुंड मेले का लुफ्त उठा रहे हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज मेले के दूसरे दिन भी किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है।
मेले के दौरान फरीदाबाद पुलिस सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा, क्राइम ब्रांच और महिला पुलिस सादी वर्दी में ड्यूटी कर अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं.
Post A Comment:
0 comments: