फरीदाबाद: शहर के युवा वकीलों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर जज बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पाराशर द्वारा आयोजित इस शिविर का शनिवार शुभारम्भ किया गया। शिविर में पहले दिन 70 से ज्यादा युवा वकील प्रशिक्षण लेने पहुंचे।
एडवोकेट पाराशर ने बताया कि बंगलौर यूनिवर्सिटी में डीन रह चुके सत्येंद्र सिंह फरीदाबाद के युवा वकीलों को कोर्ट में अंग्रेजी भाषा की ट्रेनिंग देने पहुंचे जबकि फरीदाबाद कोर्ट के पूर्व जज अभय प्रताप सिंह युवा वकीलों को ज्यूडीशियली की ट्रेनिंग दे रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा वकील जज बन सकें।
क
वकील पाराशर ने बताया कि तमाम युवा वकील ठीक से अंग्रेजी नहीं बोल पाते इसलिए उन्हें ट्रेनिंग देकर अँग्रेजी में निपुण बनाया जाएगा ताकि वो फर्राटेदार अँग्रेजी बोल सकें।उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान जो भी खर्च आएगा उसका मैं स्वयं वहन कर रहा हूँ। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग शिविर हर रोज दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। पाराशर ने बताया कि फरीदाबाद कोर्ट में तमाम ऐसा युवा वकील हैं जो गरीब परिवारों से हैं और इनमे तमाम वकील आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन मजबूरी वश आगे नहीं बढ़ पाते।
उन्होंने कहा कि ऐसे वकीलों की मदद के लिए मैंने इस शिविर का आयोजन किया है जो दो महीने तक लगातार चलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे वकीलों की मैं हर तरह की मदद करूंगा। उन्होंने कहा कि ऐसे वकीलों को आगे बढ़ने के लिए मैं कई बार कानूनी किताबों का वितरण किया और अब प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ है।
Post A Comment:
0 comments: