फरीदाबाद: शहर की अदालत व् अन्य विभागों में हो रहे गड़बड़झाले को लेकर बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पराशर सैकड़ों वकीलों के साथ 25 फरवरी को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। वकील पाराशर ने बताया कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की परमीशन मिल गई है और इस प्रदर्शन की तैयारियां शुरू हो गईं हैं।
एल एन पाराशर ने कहा कि मैंने कुछ जजों की गाडियों की फोटो खींची है, कई जज अपने गनमैनों से गाड़ियाँ चलवा रहे हैं जो सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का उल्लंघन है, मैं 25 फ़रवरी को इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करके कानून मंत्री, प्रधान मंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दूंगा. वकील पाराशर ने बताया कि हमें धरने की परमिशन भी मिल गयी है, देखिये फोटो -
पाराशर ने कहा कि नगर निगम, हुडा विभाग, तहसील, खनन विभाग, वन विभाग हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि नगर निगम अरावली लुटवा रहा है, अवैध निर्माण करवा रहा है, खनन विभाग अरावली पर अवैध खनन करवा रहा है और वन विभाग हरे भरे पेड़ कटवा फरीदाबाद की हरियाली ख़त्म कर रहा है। उन्होंने कहा कि हर विभाग के अधिकारी मिलकर फरीदाबाद को सरेआम लूट रहे हैं।
पाराशर ने कहा कि पिछले लगभग पांच महीनों से मैं आवाज उठा रहा हूँ और मौके पर रिष्क लेकर जाता हूँ और तस्वीरें वीडियो अधिकारी और मीडिया तक पहुंचाता हूँ और मीडिया के लोग उससे जुडी खबरें भी छापते हैं लेकिन भ्रष्ट अधिकारी किसी माफिया पर कार्यवाही नहीं करते हैं। पाराशर ने कहा कि नाम मात्र लोगों पर ही कार्यवाही होती है वो भी आम आदमी पर, या ग्रामीणों पर, किसी बड़े माफिया पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।
पाराशर ने कहा कि शहर के माफिया शहर के भ्रष्ट अधिकारियों से मिलकर शहर को तवाह करते जा रहे हैं जिसके खिलाफ मेरी आवाज अब और बुलंद होगी और हमारी संस्था न्यायिक सुधार संघर्ष समिति जंतर-मंतर पर एक दिवसीय विशाल प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में सैकड़ों वकीलों के साथ साथ शहर के अन्य लोग भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि अदालत में कुछ लोगों के कारण पूरी ज्यूडीशियली बदनाम हो रही है जिसकी शिकायत भी राष्ट्रपति से करूंगा।
Post A Comment:
0 comments: