Followers

मिसिंग सेल ने 7 वर्षीय गायब बच्ची को ढूंढ निकाला, परिजनों के चेहरे पर वापस लौटी मुस्कान

faridabad-missing-cell-search-out-missing-girl-neha-dabua-sabji-mandi

फरीदाबाद: मिसिंग सेल ने 7 वर्षीय गायब बच्ची को ढूंढकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया और इस तरह से परिजनों के चेहरे पर मुस्कान वापस लौटा दी. 

पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए मिसिंग पर्सन सेल प्रभारी एस आई नरेंद्र ने सराहनीय कार्य करते हुए डबुआ सब्जी मंडी से खोई हुई 7 वर्षीय बच्ची को उसके परिवार से मिलवाने की कामयाबी हासिल की।

आपको बताते चलें कि दिनांक 5 फरवरी 2019 को 7 वर्षीय बच्ची डबुआ सब्जी मंडी में अपने परिवार से अलग हो गई थी। 7 वर्षीय बच्ची नेहा को राहगीर ने डबुआ पुलिस थाने के हवाले कर दिया था

डबुआ पुलिस ने बच्ची से उसका पता लगाने की कोशिश की लेकिन पता नहीं लग पाया। डबुआ पुलिस थाना ने बच्ची को दिनांक 6 फरवरी 2019 को मिसिंग सेल के हवाले कर दिया था।

मिसिंग सेल ने बच्ची नेहा को CWC के माध्यम से चाइल्ड शेल्टर होम सिंही गांव में भेज दिया तथा बच्ची की बार बार काउंसलिंग की गई।

की गई काउंसलिंग में  पता चला कि उसके मामा पलवल मे रहते हैं पलवल उसके मामा का पता लगा कर बच्ची को उसके परिवार से मिलवा कर उनके चेहरे पर खुशी लौटाई हैं।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की बच्ची को पाकर परिवार बेहद खुश हैं मिसिंग पर्सन सेल के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की बच्ची के परिजनों ने काफी सराहना भी की है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: