Followers

फरीदाबाद में माफियाराज है, नेता-अधिकारी बेच देते हैं ईमान, PM को करूँगा शिकायत: LN पाराशर

advocate-ln-parashar-will-complain-tahsil-mcf-huda-corrupt-officer-to-pm-modi
फरीदाबाद: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ वकील एल एन पाराशर कई दिनों से तहसील में भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं, एक युवक को सेंट्रल थाना पुलिस ने हिरासत में भी लिया था, कई और गडबडझाले पकडे जा रहे हैं, अधिकारी लोग बिना सर्वे के ही रिपोर्ट जारी कर देते हैं, बिल्डिंग को खाली प्लाट दिखाकर रजिस्ट्री करवा ली जाती है और सरकार को चूना लगाया जाता है, भ्रष्टाचार साफ़ साफ दिखाई दे रहा है, हरियाणा सरकार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है.

वकील एल एन पाराशर ने कहा कि फरीदाबाद में माफियाओं के राज है, नेताओं का इनके सर पर हाथ है और यहाँ के अधिकारी अपना ईमान बेच देते हैं जिसकी वजह से जगह जगह अवैध निर्माण हो रहे हैं, अवैध कब्जे हो रहे हैं, तहसील में घोटाले एवं भ्रष्टाचार हो रहे हैं, सरकार को चूना लगाया जा रहा है लेकिन इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं हो रहा है.

वकील एल एन पाराशर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री हरियाणा को पत्र लिखकर फरीदाबाद में हो रहे घोटालों की शिकायत करेंगे और दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग करेंगे. देखें वीडियो.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: