Followers

बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के आसपास रेहड़ी और ऑटो वालों की वजह से लगता है लम्बा जाम, एक्शन ले प्रशासन

ballabhgarh-metro-station-jaam-due-to-rehdi-and-auto-no-action-police

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में भले ही फ्लाईओवर बन गया है लेकिन फ्लाईओवर के नीचे पहले की ही तरह जाम लगता है, मेट्रो और ट्रेन पकड़ने के लिए लाखों लोगों को रोजाना फ्लाईओवर के नीचे से ही गुजरना पड़ता है, इसके अलावा, सेक्टर-22, 23 हार्डवेयर एवं सोहना की तरफ जाने वालों को भी फ्लाईओवर के नीचे वाले रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता है, लाखों लोगों को जाम से परेशानी होती है, सोहना पुल पर रोजाना शाम को लम्बा जाम लग जाता है.

जाम लगने के सबसे बड़ा कारण है फ्लाईओवर के नीचे ऑटो स्टैंड और जगह जगह रेहड़ी वालों का जमावड़ा. बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के आसपास सैकड़ो रेहड़ी वाले खड़े रहते हैं, एक तरह से नेशनल हाईवे पर ही बाजार बना दिया गया है, लोग फल लेने के लिए रोड पर ही गाडी रोक देते हैं जिसकी वजह से पीछे जाम लग जाता है.

इसके अलावा ऑटो वाले भी जहाँ मर्जी वहां खड़े हो जाते हैं जो जाम का कारण बनते हैं. अगर रेहड़ी वालों और ऑटो वालों को रोड से हटाकर किनारे कर दिया जाए तो जाम से मुक्ति मिल जाएगी लेकिन प्रशासन इस मामले में कोई एक्शन नहीं ले रहा है. प्रशासन को तुरंत इसपर एक्शन लेना चाहए और नेशनल हाईवे को जाम से मुक्त करना चाहिए.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

1 comments: