Followers

कंपनी का नाम अमृत जल, गिलास के अन्दर भरा गन्दा पानी, LN पाराशर बोले, इस कंपनी पर दर्ज हो FIR

advocate-ln-parashar-demand-fir-on-amrit-jal-company-dirty-water

फरीदाबाद: शहर में खनन, माफिया, रेत माफिया, भूमाफिया ही नहीं जल माफियाओं ने शहर को तवाह करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। कई जगहों पर अवैध जल दोहन के साथ-साथ गंदे पानी की सप्लाई भी की जा रही है। ये कहना है बार एशोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पाराशर का जिन्होंने दावा किया है कि शहर में सप्लाई किया जा रहा अमृत जल्द के पानी में गंदगी मिली है।

पाराशर का कहना है कि उनके पास अमृत जल्द की सीलबंद गिलास है जिसमे गंदगी एवं बाल साफ़ दिखाई दे रहा है। पराशर ने कहा कि कंपनी वाले लोगों को पैसे लेकर गन्दा पानी पिला रहे हैं और जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। पाराशर ने कहा कि अमृत जल कंपनी फरीदाबाद के रेलवे रोड के किनारे एक गंदे नाले के पास बनी है और कंपनी का कुछ हिस्सा गंदे नाले पर है।

amrit-jal-company-water

उन्होंने कहा कि गंदे नाले पर पानी की कंपनी बिना अधिकारियों की मिलीभगत से नहीं बन सकती है इसलिए संभव है नगर निगम अधिकारियों की इसमें मिलीभगत हो।

एडवोकेट पाराशर का कहना है कि उनके पास उस कंपनी के गंदे पानी का जो गिलाश है उस पर आईएसआई का मार्क भी लगा है। उन्होंने कहा कि शहर में जल माफिया कैसे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और पैसे लेकर गंदे पानी की सप्लाई कर रहे हैं ये इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ये कंपनी एक नेता के घर के पास बनी है जिस कारण संभव है स्थानीय नेता की भी इसमें मिलीभगत हो। वकील पाराशर ने कहा कि गंदे पानी की सप्लाई करने वाली इस कंपनी पर तुरंत ताला लगाया जाना चाहिए और गंदे नाले पर पर अवैध कब्ज़ा कर बनाई गई कंपनी को तुरंत न तोडा गया तो वो नगर निगम और कंपनी मालिक पर मामला दर्ज करवाएंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: