Followers

युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास वर्मा ने सीलिंग का किया विरोध, BJP को बताया व्यापारी विरोधी

advocate-vikas-verma-told-bjp-vyapari-virodhi-criticise-sealing-action

फरीदाबाद: फरीदाबाद नगर निगम द्वारा सेक्टर -10-11, 9-10 में रिहाइशी इलाकों में चल रही दुकानों की सीलिंग की कार्यवाही का हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास वर्मा एडवोकेट ने  विरोध किया। 

युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास वर्मा ने नगर निगम द्वारा चलाई गई सीलिंग का जोरदार विरोध करते हुए कहा कि सरकार रोजगार तो देने में पूरी तरह से असफल हुई है वहीं दूसरी तरफ लोगों से रोजी-रोटी छीनने का काम कर रही है। वर्षाे से यहां दुकान खोलकर अपनी आजीविका चला रहे लोगों पर सरकार का सीलिंग के नाम पर ये बड़ा कुठाराघात है और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से व्यापारियों के साथ है, व्यापारी इस सीलिंग के विरोध में जो भी आंदोलन करेंगे, उसमें कांग्रेस अगुवा की भूमिका निभाएगी।

उन्होंने कहा कि आज की इस बड़ी कार्यवाही से सैकड़ों की तादाद में व्यापारियों के चूल्हे तक बंद हो गए है और उनके समक्ष दो जून की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है। इससे साबित हो गया है कि भाजपा पार्टी पूरी तरह से व्यापारियों के विरोधी साबित हुई है और इसने व्यापारियों को पूरी तरह से बर्बाद करने का काम किया है। 

प्रदेश प्रवक्ता विकास वर्मा ने कहा कि एक ओर तो नगर निगम इन सभी पीडि़त व्यापारियों से कमर्शियल टैक्स व कमर्शियल बिजली के दर आदि वसूलती है, जबकि दूसरी तरफ इन्हीं व्यापारियों की सील लगाई जाती है, जो भाजपा सरकार की दोहरी नीति को दर्शाता है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: