Followers

खुशखबरी, फरीदाबाद पुलिस में 540 विशेष पुलिस अधिकारियों की जाएगी भर्ती, पढ़ें, कैसे करें आवेदन

faridabad-police-special-officer-vacancy-500-post-how-to-apply

फरीदाबाद: सेना एवं अर्ध सैनिक बल के Ex Service Man को फरीदाबाद पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी के तौर पर भर्ती किया जाएगा।

इच्छूक आवेदक  22.02.2019 तक सेना शाखा, पुलिस आयुक्त कार्यालय सै0 21सी में करें आवेदन। चयनित उर्मीदवार को 18,000/-रू0 प्रतिमाह दिया जाएगा वेतन।

फरीदाबाद- पुलिस कमीशनरेट फरीदाबाद में अतिरिक्त पुलिस बल स्थापित करने के लिये Army and Paramilitary Forces से सेवानिवृत हुए Ex SERVICE MEN को अनुबंध आधार पर एक वर्ष के लिये चयन प्रकिया पुलिस आयुक्त कार्यालय में शुरू की जाएगी। इच्छूक उर्मीदवार अपने सेवानिवृत से संबंधित पेपर दिनांक 22.02.2019 तक सेना लिपिक शाखा (पुलिस आयुक्त कार्यालय सै0 21सी फरीदाबाद) में जमा कराने होंगे।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय फरीदाबाद नितिका गहलोत ने यह जानकारी देते हुये बताया कि सेना एवं अर्धसैनिक बल से सेवानिवृत हुए Ex SERVICE MEN को अनुबंध पर एक साल के लिये विशेष अधिकारी के रूप में भर्ती किया जायेगा। इनको 18 हजार रूपये मासिक मानदेय व तीन हजार रूपये वर्दी भत्ता के रूप में दिये जाएगे। वर्दी भत्ता साल में एक बार मिलेगा। टीए डीए के तौर पर इन्हें 150 रूपये यात्रा भता के मिलेगे। 

सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए यह आवश्यक है उनकी आयु 50 साल से अधिक ना हो और उन्हें अनुशासनहीनता या मैडीकल के आधार पर न हटाया गया हो।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिहं  ने बताया कि भर्ती के इच्छुक सेवानिवृत अपने साथ पास-पोर्ट साईज के फोटो, जन्म तिथि, शिक्षा, सेवानिवृत से संबंधित सर्टिफिकेट, मुल प्रमाण पत्र व मेडिकल फिटनैस सर्टिफिकेट और उनकी प्रति साथ लेकर आएगे। इन सेवानिवृत कर्मचारियों  को स्पेशल पुलिस अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

चयन हेतू निम्नलिखित सेवा शर्तें लागू होगी।

1. सेना एवं अर्धसैनिक बल से सेवानिवृत हुए Ex SERVICE MEN की आयु 50 साल से अधिक नही होनी चाहिए। 

2. Ex SERVICE MEN कर्मचारी केवल एक वर्ष की अवधि के लिए 18,000/-रू0 रुपये के मासिक मानदेय पर रखें जाऐगे। इस राशि को विशेष पुलिस अधिकारी की नकद न देकर उनके बैंक खाते में जमा किया जायेगा।

3. Ex SERVICE MEN को, उनके ग्रह पुलिस थानों में तैनात नही किया जायेगा, लेकिन यह ध्यान में रखा जायेगा कि उनकी तैनाती उनके नजदीकी पुलिस थानों में हो जो कि उनके निवास स्थान के निकट हो, में की जाए। यदपि जो इच्छुक होगें उन्हे अन्य जिला में भी तैनात किया जा सकता है।

4. Ex SERVICE MEN को भर्ती के समय दो जोडा वर्दी, एक जोडा जूते और अन्य आवशयक वर्दी से संबधित वस्तुओं के लिए 3000 रुपये केवल एक बार दिये जाएगें।

5. जब सरकारी दौरे पर होंगे तो उसके लिए 150 रुपये प्रतिदिन यात्रा भत्ता तथा दैनिक भत्ता टी0ए0डी0ए0 दिया जाऐगा।

6. उन्हें आकसमिक अवकाश जो हरियाणा पुलिस के सिपाही के लिए लागू है, प्रदान किया जाऐगा। वह निम्नलिखित अनुग्रह राशी के लिए भी पात्र होगेंः-

(क) डयुटी के दौरान मत्यु होने पर -10 लाख रूपये।

(ख) स्थाई विकलांता पर- 1 लाख से 3 लाख रूपयें तक।

(ग) गंभीर चोट पर-1 लाख रूपये तक।

7. Ex SERVICE MEN को भर्ती के समय कोई लिखित परीक्षा तथा शारीरिक मापतोल का आयोजन नही होगा।

8. राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अनुसूचित जाति तथा पिछडे वर्ग उम्मीदवारों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाऐगा।

9. इन विशेष आधिकारियों को आपातकालीन स्थिति में थोडे समय के लिए हरियाणा राज्य के किसी भी जिले में तैनात किया जा सकता है।

10. इन विशेष पुलिस अधिकारियों को एक 15 दिन के कपसूल कोर्स, जो कि पुलिस विभाग की महत्तवता बताएगा, में भेजा जाएगा। इन्हें गार्द डयूटी, पैट्रोलिंग, यातायात, कानून तथा व्यवस्था और पुलिस से संबंधित डयूटियों के लिए इस्तेमाल किया जाऐगा।

11. चयन के लिए साक्षात्कार में आने के लिए उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता तथा दैनिक भत्ता (टी0ए0डी0ए0) नही दिया जाएगा। PRO
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: