Followers

नरियाला गाँव फरीदाबाद के युवक योगेश भारद्वाज ने CA की परीक्षा पास करके किया कमाल

yogesh-bhardwaj-nariyala-village-faridabad-cleared-ca-exam-news

फरीदाबाद, 24 जनवरी। फरीदाबाद जिले के गांव नरियाला के रहने वाले योगेश भारद्वाज ने सीए की परीक्षा में 400 में से 237 अंक प्राप्त करके अपने गाँव का नाम रोशन किया है.

बता दें कि योगेश भारद्वाज गांव नरियाला के एक सामान्य परिवार से आते हैं। योगेश के पिता नवरत्न फरीदाबाद स्थित एस्कॉर्ट कंपनी में कार्यरत हैं। योगेश शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं, योगेश ने अपनी हर परीक्षा अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण की है। योगेश के माता पिता का बचपन से ही योगेश को सीए बनाने का सपना था।चूंकि अब योगेश ने अपनी मेहनत के बल पर माता पिता के सपने को साकार किया। 

योगेश के अनुसार उनकी यह उपलब्धि उनके पिता नवरत्न व माता सुशीला देवी को समर्पित है। योगेश की इस उपलब्धि के कारण उनके अपने गांव नरियाला में खुशी का माहौल है और पूरे गांव में मिठाइयां बांटकर योगेश की इस सफलता का जश्न मनाया गया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: