फरीदाबाद: बल्लभगढ़ तिगांव रोड पर मटियामहल की जगह पर बने अवैध निर्माण की काफी दिनों से चर्चा चल रही थी. मीडिया में भी कई दिनों से ख़बरें छप रही थीं जिसे देखकर नगर निगम हरकत में आया और आज इस अवैध निर्माण को मिट्टी में मिलाने का काम हो रहा है.
आपको बता दें कि बल्लभगढ़ के तिगांव रोड पर जर्जर हो चुके मटिया महल की जगह कुछ माफियाओं ने वाणिज्यिक भवन बना लिया था और अधिकारी चुपचाप तमाशा देख रहे थे.
क्षेत्र के पार्षद दीपक चौधरी ने 6 जून को नगर निगम सदन की बैठक में यह मुद्दा रखा था। इन निर्माणों पर सदन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि नगर निगम प्रशासन रिहायशी भवनों के नक्शे रद करे तथा इसकी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो से जांच कराई जाए। जांच के बाद दोषी अधिकारियों के साथ भवन मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई हो। सदन की बैठक की कार्यवाही में जांच स्टेट विजिलेंस ब्यूरो से न कराकर विभागीय लिखा गया। इस पर पार्षद दीपक चौधरी ने आपत्ति जताई और महापौर से शिकायत की।
पार्षद का अभियान रंग लाया और आज MCF को इन अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही करनी ही पड़ी, यह अब तक का सबसे बड़ा तोड़-फोड़ ऑपरेशन है, भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है. कई JCB तोड़-फोड़ के काम में लगी हैं.
Post A Comment:
0 comments: