Followers

फरीदाबाद से विदा होकर बोले इंस्पेक्टर नवीन पाराशर, जनता एवं पुलिस ने बहुत प्यार दिया, धन्यवाद

inspector-naveen-parashar-farewell-leave-for-gurugram-thanks-public-police

फरीदाबाद: DLF क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन पाराशर आज फरीदाबाद से गुरुग्राम के लिए विदा हो गए. उन्हें गुरुग्राम में पोस्टिंग मिली है.

इंस्पेक्टर नवीन पाराशर ने फरीदाबाद की जनता और पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा - यहाँ की जनता और पुलिस ने बहुत प्यार दिया. आप सबका आभार.

आज नवीन पाराशर से मिलने के लिए DLF क्राइम ब्रांच में लोगों का तांता लगा रहा. कई पुलिस अफसर भी उन्हें विदा करने पहुंचे.

inspector-naveen-parashar

आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस अफसरों का फेरबदल होता है, नवीन पराशर का भी इसी रुल के तहत गुरुग्राम ट्रान्सफर हुआ है, उन्होंने जब से DLF क्राइम ब्रांच का पदभार सम्भाला, अनेकों मामले सुलझाए, बड़े बड़े मर्डर केसों को वह चुटकियों में सुलझा लेते हैं इसलिए उन्हें अधिकतर मर्डर केस मिलते थे. अब कुछ दिनों तक फरीदाबाद वालों को उनकी कमीं खलेगी, चुनाव के बाद हो सकता है कि उनका ट्रान्सफर फिर से फरीदाबाद हो जाए और फरीदाबाद वालों को फिर से उनकी सेवा मिल सके. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: