Followers

मुझे भ्रष्टाचार की शिकायत करनी है, हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज से मिलवाया जाय: LN पाराशर

advocate-ln-parashar-demand-to-meet-highcourt-inspecting-justice

फरीदाबाद: फरीदाबाद कोर्ट के निरीक्षण के लिए समय समय पर हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज दौरा करते रहते हैं, लोगों की शिकायत भी सुनते हैं और समस्याओं का समाधान भी करते हैं. पिछले साल वकील एल एन पाराशर ने भी इंस्पेक्टिंग जज से मुलाकत की थी और कुछ समस्याएँ बतायी थीं, इस बार फिर से हाई कोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज के आने की एल एन पाराशर को सूचना मिली है.

आज वकील एल एन पाराशर ने कहा कि फरीदाबाद कोर्ट में फैले भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए वह भी इंस्पेक्टिंग जज से मिलता चाहते हैं. पाराशर ने कहा कि मुझे माननीय इंस्पेक्टिंग जज से जरूर मिलवाया जाय, अगर मुझे उनसे मिलने का मौका नहीं दिया गया तो मैं काले झंडे दिखाऊंगा.

वकील एल एन पाराशर ने कल कोर्ट परिसर के बाहर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पर्चे चिपकाए थे, आज उनसे पूछा गया कि कहीं वे पर्चे छपवाकर न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ नकारात्मक प्रचार तो नहीं कर रहे हैं तो उन्होंने कहा - जब सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जज प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ प्रेस में बयान दे सकते हैं तो क्या एक वकील होने के नाते मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं बोल सकता.

वकील एल एन पाराशर ने कहा कि मेरे पास सबूत हैं, कुछ जज अपने गनर से ड्राइविंग करवा रहे हैं, ऐसा काम करने से गनर डिप्रेशन के शिकार होते हैं, जिस प्रकार से गुरुग्राम में गनर से ड्राइविंग करवाने से बड़ा हादसा हो गया उसी तरह से फरीदाबाद में भी कोई ऐसी घटना हो सकती है. उन्होंने कुछ जजों की गाड़ियों की फोटो भी दिखाई जिसमें गनर ड्राइविंग करते हुए दिख रहे थे.

वकील एल एन पाराशर ने कहा कि पिछली बार मैंने इंस्पेक्टिंग जज से मुलाकत की थी तो पांच छः महीनों तक काफी सुधार देखने को मिला था लेकिन पिछले कुछ दिनों से फिर से वही चीजें देखने को मिल रही हैं इसलिए मैं फिर से इंस्पेक्टिंग जज से मिलता चाहता हूँ.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: