Followers

बिना नंबर वाली बुलट ने 1 नंबर मार्केट में कार में मारी टक्कर, कार चालक को चाबियों से मारकर फरार

bullet-without-number-hit-car-driver-attack-car-driver-dushyant-1n-market

फरीदाबाद: शहर में सैकड़ों बिना नंबर प्लेट की कारें एवं मोटरसाकिलें घूम रही हैं, कई लोग नंबरप्लेट की जगह अपनी जातियां लिख लेते हैं जिसकी वजह से एक्सीडेंट के समय वाहन चालकों को पकड़ने में मुश्किल होती है.

आज एक नंबर मार्केट में बिना नंबर की बुलट ने एक कार में टक्कर मार दी, जब कार सवार से बुलट चालक को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी तो बुलट चालक युवक को गुस्सा आ गया और उसनें बुलट की चाबियों से कार चालक पर हमला बोल दिया.

कार चालाक दुष्यंत जो अपनी पत्नी से साथ एक नंबर मार्केट में जा रहे थे, उनके दाँतों और सर में चोट आयी है, दुष्यंत पर हमला करने के बाद बुलट चालक फरार हो गया लेकिन उसकी बुलट को पकड़ लिया गया. बुलट को कोतवाली थाने ले जाया गया है. इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी जा रही है, अब देखते हैं कि कोतवाली पुलिस क्या एक्शन लेती है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: