फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने नशाखोरी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है.
आपको बता दें कि दिनांक 26 जनवरी को पूरा भारत वर्ष बड़े धूमधाम से गणतंत्र दिवस मना रहा है, आज समस्त भारत में सरकार द्वारा ड्राई डे घोषित है, क्राइम ब्रांच DLF की टीम को खबर लगी कि कुछ लोग इस अवसर का फायदा उठाकर अवैध शराब बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं, इसी सूचना के आधार पर कार्यवाही की गयी.
पुलिस कार्यवाही:
पुलिस उपायुक्त अपराध फरीदाबाद के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने फरीदाबाद के गांव फतेहपुर चंदेला जोकि थाना एनआईटी के क्षेत्र में आता है के रहने वाले कर्मवीर पुत्र संतराम उर्फ सत्ता के मकान पर रेड की, वहां पर करीब 70 पेटी अवैध इंग्लिश व देसी शराब का स्टॉक कर रखा था, इस ऑपरेशन में एक्साइज टीम, फरीदाबाद थाना एनआईटी एवं महिला थाना एनआईटी की टीम की मदद ली गयी, मकान के अन्दर से अवैध शराब बरामद कर आरोपी कर्मवीर के विरुद्ध थाना एनआईटी फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
मुकदमा न0 32 दिनांक 26.01.19 धारा 61-1-14 Ex. Act थाना NIT फरीदाबाद
पुलिस टीम:
इंस्पेक्टर नवीन कुमार एसआई जमील अहमद, एसआई असरूद्दीन ,एएसआई अश्वनी कुमार, एचसी ईश्वर सिंह, सिपाही नितिन कुमार, सिपाही प्रवीण कुमार , सिपाही मनोज कुमार सिपाही प्रीतम, सिपाही संदीप.
बरामदगी:
1. 32 पेटी देशी शराब
2. 38 पेटी अंग्रेजी शराब
Post A Comment:
0 comments: