फरीदाबाद: पिछले 30-40 वर्षों में फरीदाबाद के पापियों ने अरावली पहाड़ पर अवैध खनन करके दर्जनों झीलें बना दीं, कई झीलें सूख गयी हैं, दो तीन झीलों में अभी भी पानी है.
धौज गाँव से आगे खोरी जमालपुर गाँव में अरावली पहाड़ पर पानीकोट झील है, इस झील को पापियों ने अवैध खनन करके बनाया है, पहाड़ का इतना नीचे तक खनन करके पत्थर निकाले गए हैं कि यहाँ पर झील बन गयी है और काफी गहराई तक पानी भरा है, इस झील में अब तक 10 लोग डूब कर मर चुके हैं.
आज इस झील के दौरे पर वकील एल एन पाराशर और हमारे मीडिया साथी भी पहुंचे. वकील पाराशर यह झील देखकर हैरान रह गए. अवैध खनन साफ़ साफ दिखाई दे रहा था, कई पहाड़ गायब दिख रहे थे.
वकील एल एन पाराशर ने कहा कि यहाँ पर अवैध खनन करके झील बना दी गयी है, अब इसे दोबारा भरा नहीं जा सकता लेकिन अगर सरकार इसे पर्यटन केंद्र में रूप में विकसित कर दे तो यहाँ पर चोरी-छिपे हो रहा खनन भी रुक जाएगा और आसपास के गाँव वालों को रोजगार मिलेगा, इसके अलावा सरकार को भी बहुत सारा राजस्व मिलेगा.
वकील एल एन पाराशर ने कहा कि मैं इस झील को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगा. अरावली पर कई झीलें बन गयी हैं जिसे पर्यटन केंद्र बनाया जाए ताकि पहाड़ पर अवैध खनन रुक सके, अगर यहाँ पर लोगों की आवाजाही बढ़ेगी तो खनन माफिया खनन रोक देंगे क्योंकि उनकी चोरी पकड़ ली जाएगी. देखें ये वीडियो -
Post A Comment:
0 comments: