फरीदाबाद: अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने 9 जनवरी 2019 को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया. इस दिन ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने गरीब लोगों कढ़ी-चावल खिलाया और सभी को पढने और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि हमारे ट्रस्ट का एक ही उद्देश्य है कि भारत में कहीं भी कोई भी मनुष्य भूखा ना रहे और कोई भी अनपढ़ ना रहे.
सर्व शिक्षा अभियान के तहत हर संभव पढ़ाने के लिए विभिन्न स्थानों पर फ्री में केम्प लगाकर पढ़ाने का कार्य साथ में कॉपी किताब भी ट्रस्ट की तरफ से दिये जाते हैं और ट्रस्ट के सदस्य मनीषा देवी, बेबी देवी, रुपन देवी, उर्मिला फौजदार, पूनम चौधरी व पदम सिंह ये सभी 38 बच्चों को सेक्टर 56 राजीव कोलोनी में पढ़ाते हैं.
ट्रस्ट के पदाधिकारी अशोक मंडल ने बताया कि भारत सरकार की योजनाओं के तहत लडकियों के लिए सिलाई, कढ़ाई व बुनाई सिखाई जाएगी और रोजगार भी दिया जायेगा. ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव ह्रदयेश सिंह ने बताया कि हम ट्रस्ट के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम जनता तक लायेंगे जिससे आम जनता को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके.
इस अवसर पर प्रवासी भारतीय दिवस के बारे में सभी को जानकारी दी. राष्ट्रीय सचिव ह्रदयेश सिंह बताया कि प्रवासी भारतीय दिवस मनाने का निर्णय भारत की अध्यक्षता में इण्डन डायस्पोरा या एलएम सिंघव (द्वारा स्थापित इण्डियन डायस्पोरा पर उच्च स्तरीय कमेटी (HLC) की सिफारिशों के अनुसार लिया गया था।
इस मौके पर राजकुमार शर्मा, ह्रदयेश सिंह, सोनू सागर, वेदप्रकाश पाराशर, विकास अरोड़ा, महेश वत्स, मनीष तोंमर, राजीव गुप्ता, समाज सेवी भाई प्रदीप गुज्जर, अशोक मंडल, पुष्पेन्द्र सिंह, करणवीर सिंह, सत्यम कुमार, रुपन देवी, उर्मिला फोजदार, (विमलेश देवी कर्मठ कार्यकर्ता) धर्मेन्दर मंडल, विजय कुमार, सुबोध कुमार साह, बिरेन्द्र कुमार, रविकुमार मौर्या, बंटी कोहली व बच्चू , राहुल, कन्हैया, नीरज, टुनटुन, आनंद कुमार और सूरज और भारी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.
Very Nice
ReplyDelete