Followers

पाखल सरपंच परिवार पर हमला, जातिसूचक शब्द, गालियाँ देने का आरोप, धौज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

pakhal-sarpanch-family-attack-dhauj-faridabad-police-register-fir-news

फरीदाबाद: पाखल के सरपंच परिवार पर 6.1.2019 को दोपहर के करीब 3:00 बजे गाँव की ही दूसरी जाति (अगड़ी जाति) के कुछ लड़कों ने हमला कर दिया, आरोपियों का नाम नीचे FIR में दिया गया है.

सरपंच वर्णिका के दोनों जेठ होशियार सिंह और बिशन सिंह को लाठी डंडे और सरिया से जमकर पीटा गया. दोनों भाइयों की हड्डियाँ तोड़ डाली गयीं जिनका इलाज फोर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा है.

बिशन सिंह की हालत खराब है इसलिए पुलिस उनका बयान अब तक नहीं ले सकी है जबकि उनके बड़े भाई होशियार सिंह का बयान लिया गया है. जिसके आधार पर धौज पुलिस ने SC/ST और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

होशियार सिंह पुत्र लक्ष्मीचंद (उम्र 38 साल) ने बताया कि उन्होंने पिछले एक साल से गाँव में कब्ज़ा हटाओ अभियान शुरू किया है, इसी सिलसिले में उनकी मांग पर कुछ महीनों पहले प्रशासन द्वारा पावटा गांव  वालों द्वारा इस्तेमाल  किया जाने वाला पाखल ग्राम में स्थित शमशान घाट और एक फार्म हाउस तोडा गया था, तभी से कुछ लोग उनसे रंजिश पाले हुए थे, गाँव के ही कुछ लोग सरकारी जमीन पर (बरात घर में) प्राइवेट जिम बनाए हुए थे, हमें थोडा सा कंस्ट्रक्शन करवाना था इसलिए जिम हटाने को कहा था, हमलावर पक्ष ने जिम का सामान हटा भी लिया था लेकिन सरपंच परिवार से रंजिश पाले हुए थे.

होशियार सिंह और बिशन सिंह ने बताया कि इसी रंजिश वश गाँव के कुछ लोगों ने सरपंच परिवार पर हमला बोल दिया, सरपंच परिवार SC/ST तबके से हैं इसलिए उन्हें जातिसूचक शब्द बोले गए, गालियाँ दी गयीं, सरपंच वर्णिका सहित कई महिलाओं के साथ मारपीट और दुर्व्यहार किया गया, शराब पीकर उनके घर के सामने बाथरूम किया गया.

होशियार सिंह ने बताया कि पहले हमलावर लोग बिशन सिंह से लड़ाई कर रहे थे लेकिन जब उन्होंने विरोध किया तो उनपर लाठी डंडों, सरिया और ईंटों से हमला कर दिया गया. किसी तरह से उनकी जान बची. उन्होंने यह भी बताया कि सरपंच वर्णिका और घर में मौजूद अन्य महिलाओं के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया.

होशियार सिंह ने बताया कि आरोपी लोग जाते जाते उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे गए हैं उनके परिवार की जान को खतरा है इसलिए पुलिस तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करके कानूनी कार्यवाही करें और हमारी जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

dhauj-police-fir-pakhal sarpanch

dhauj-police-fir-pakhal sarpanch-news

dhauj-police-fir-pakhal sarpanch-news-hindi

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: