फरीदाबाद: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष वकील एल एन पाराशर ने फरीदाबाद के जजों से गुरुग्राम कांड से सबक लेने की अपील की है. एल एन पाराशर ने कहा कि गुरुग्राम काण्ड बहुत ही जघन्य और निंदनीय था लेकिन उस कांड के बाद क्या किसी ने सवाल उठाया कि आखिर गनर जज की पत्नी और बेटे के साथ मार्किट में क्या कर रहा था. गनर का काम सुरक्षा देना है ना कि ड्राइविंग करना. अगर गनर से ड्राइविंग का काम लिया जाएगा या उनसे घरेलू काम करवाया जाएगा तो कोई भी डिप्रेशन का शिकार हो सकता है.
वकील एल एन पाराशर ने कहा कि इस घटना से सभी जजों को सबक लेना चाहिए था और गनर से ड्राइविंग का काम लेना बंद कर देना चाहिए था लेकिन फरीदाबाद के कुछ जजों ने इस घटना से सबक नहीं लिया और अभी भी गनर से ड्राइविंग करा रहे हैं जिसकी फोटो मेरे पास है.
वकील एल एन पाराशर ने सेशन जज से यह भी मांग की कि उन्हें भी इस मामले में एहतियात बरतनी चाहिए और जजों से ड्राइविंग का काम ना लेने की सभी जजों को नोटिस देना चाहिए. अगर गनर से ड्राइविंग और अन्य घरेलू काम नहीं करवाए जाएंगे तो कोई डिप्रेशन में नहीं जाएगा और खतरनाक कदम उठाने की सोचेगा भी नहीं.
सेशन जज तक अपनी बात पहुंचाने के लिए आज वकील एल एन पाराशर ने कोर्ट के बाहर सैकड़ों पोस्टर लगवाए हैं, उन्होंने कुछ जजों पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए हैं जो पोस्टर में लिखा गया है. देखें वीडियो -
Post A Comment:
0 comments: