फरीदाबाद: विदेशों में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के घरों पर चालान भेज दिया जाता है लेकिन हमारा देश अभी इस मामले में बहुत पीछे है लेकिन फरीदाबाद पुलिस ने हाल में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के घरों पर ई-चालान भेजने का दावा किया है जो अच्छी बात है.
आज मथुरा रोड पर कुछ रईसजादे अपनी अपनी लग्जरी कारों की छतों और खिड़की पर बैठे जहर आए. हाईवे पर ट्रैफिक नियम का पालन करना बहुत जरूरी होता है लेकिन ये युवक-युवतियां ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखते दिखे, इन्हें अपनी जान की भी कोई परवाह नहीं थी. एक गाडी का नंबर पहचान में आ रहा है - HR-26-BZ-1551.
गाडी में ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए देखा जा सकता है, सीट बेल्ट नहीं बाँधी गयी है. इसके अलावा अगर गलती से शीशा बंद करने वाले बटन पर हाथ दब जाता तो इन लोगों की जान को खतरा हो सकता था लेकिन इन लोगों को अपनी जान की परवाह नहीं थी.
अब देखते हैं कि फरीदाबाद पुलिस कार मालिकों के घर पर ई-चालान भेजती है या नहीं, वैसे कारों को देखकर ही लगता है कि ये युवक-युवतियां अमीर घरों की संतान हैं. अगर फरीदाबाद पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ एक्शन ले लिया तो वाकई में कमाल की बात होगी. देखें वीडियो -
Post A Comment:
0 comments: