फरीदाबाद: पखल टोल प्लाजा फरीदाबाद पर 40 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया है जिसे देखते ही देशभक्ति का जोश फिर से नया हो जाता है, अखल टोल प्लाजा वालों ने देशभक्ति का जोश ताजा रखने के लिए यह बढ़िया काम किया है ताकि रोड से गुजरने वाले लाखों लोग झंडे को देखें और उनके अंदर ऊर्जा पैदा हो.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद सोहना रोड पर इतना ऊंचा यह पहला तिरंगा है, फरीदाबाद के टाउन पार्क में हरियाणा का सबसे ऊंचा तिरंगा लगाया गया है.
आजकल उडीं The Surgical Strike फिल्म का एक डायलॉग बहुत ही ज्यादा ट्रेंड कर रहा है और युवाओं की जुबान पर है - How's the Josh, So High, भारतीयों का जोश हाई रखने के लिए पाखल टोल प्लाजा वालों ने यह तिरंगा लगाया है.
Post A Comment:
0 comments: