Followers

बडखल के नेता पप्पी आर्य का और बढ़ा कद, PM मोदी के बड़े भाई और छोटी बहन के साथ दिखाई घनिष्ठता

prem-krishna-arya-pappi-meet-pm-modi-brother-sombhai-sister-anjali-ben

फरीदाबाद: बडखल विधानसभा के युवा नेता प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी का कद दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी के साथ अपनी घनिष्टता दिखाई थी, वे कई दिनों तक प्रहलाद मोदी के साथ दिल्ली में रहे थे, कल उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बड़े भाई सोमभाई मोदी और छोड़ी बहन अंजली बेन के साथ गुजरात के कर्णावती (अहमदाबाद) में मुलाकात की.

पहली मुलाकात में फरीदाबाद के कुछ लोग पप्पी आर्य और मोदी के परिवार के बीच रिश्ते पर विश्वास नहीं कर रहे थे लेकिन आज जब पप्पी आर्य ने मोदी के बड़े भाई सोमभाई और छोटी बहन अंजली बेन के साथ अपनी पारिवारिक फोटो दिखायी तो फरीदाबाद के लोगों को यकीन हो गया कि पप्पी आर्या प्रधानमंत्री मोदी के काफी करीब हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रेमकृष्ण आर्य मिशन मोदी अगेन पीएम 2019 टीम के सदस्य और हरियाणा के प्रभारी हैं, यह संगठन मोदी के समर्थकों का है, इस संगठन के लाखों लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2019 में फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं, प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्य राजनीति में तो नहीं आना चाहते लेकिन इस टीम के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके इन लोगों की हौसलाअफजाई करते रहते हैं. कल गुजरात में इस टीम के राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और उतर प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ मोदी के बड़े भाई और छोटी बहन ने मुलाकात की और टीम का हौसला बढाया.

इस दौरान प्रेमकृष्ण आर्य से मोदी के बड़े भाई और छोटी बहन से अकेले में मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. पप्पी ने उन्हें फरीदाबाद और बडखल विधानसभा के भ्रष्ट बीजेपी नेताओं के बारे में अवगत कराया और कहा कि अगर इनके भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगाया गया तो 2019 में मोदीजी को नुकसान होगा. मोदी के बड़े भाई ने पप्पी आर्य को आश्वस्त कराया कि फरीदाबाद के भ्रष्ट भाजपा नेताओं को सबक जरूर सिखाया जाएगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: