Followers

अब उतर जाएगा केजरीवाल का हरियाणा जीतने का भूत, बुरी तरह फ्लॉप रही फरीदाबाद-तिगांव की रैली

arvind-kejriwal-rally-flop-in-faridabad-tigaon-no-crowd

फरीदाबाद 2 दिसंबर: आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फरीदाबाद के तिगांव अनाज मंडी में स्कूल अस्पताल रैली की जिसमें उन्होंने लाखों की भीड़ जुटाने का दावा किया था लेकिन रैली में सिर्फ 1000 के आसपास लोग आए. करीब 500 लोगों को दूर दूर से बसों द्वारा लाया गया था, वरना यहां पर सिर्फ 400 - 500 लोग ही आते. हालांकि आम आदमी पार्टी के नेता करीब 3000 की भीड़ आने का दावा कर रहे हैं लेकिन अगर उनकी बात भी मानी तो भी केजरीवाल की रैली सुपर फ्लॉप थी.

arvind-kejriwal-school-asptal-rally

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने राजस्थान और मध्य प्रदेश भी जीतने का दावा किया था. उन्होंने वहां पर दो-तीन रैलियां की तो उन्हें जमीनी हकीकत का पता चला और उन्होंने वहां पर चुनाव चुनाव लड़ने का इरादा त्याग दिया. इसी तरह से केजरीवाल हरियाणा विधानसभा चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं लेकिन आज फरीदाबाद के लोगों ने उन्हें दिखा दिया है कि यहां की जनता को केजरीवाल की ना तो नीतियों पर भरोसा है और ना ही फरीदाबाद में उनकी पसंद के नेता हैं.

हमने चार-पांच दिन पहले ही बता दिया कि यह रैली पूरी तरह से फ्लॉप होने वाली है क्योंकि फरीदाबाद में ऐसे नेता ही नहीं है जो फरीदाबाद की जनता को रैली में खींच सकें, फरीदाबाद की जनता को पता है कि दिल्ली में कितना विकास कार्य हो रहा है.

आज केजरीवाल ने हरियाणा की सबसे बड़ी रैली करने का दावा किया था लेकिन यहां पर सिर्फ कुछ हजार लोग ही आए जिसमें से 500 लोग आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता थे और दिल्ली और  आसपास के क्षेत्रों से उन्हें लाया गया था.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: