Followers

बडखल तहसील के बाहर पुलिस मौजूद, फिर भी रात मेंं गेट फांदकर अन्दर जाते दिखे लोग, मचा हड़कंप

badkhal-tahsil-video-viral-registry-in-night-ln-parashar-reaction

फरीदाबाद 2 दिसंबर: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बडखल तहसील के एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है जिसमें रात में 8:00 बजे पुलिस की जिप्सी के सामने कुछ लोग भटकल तहसील का गेट फांदकर अंदर जा रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने 1 महीने पहले बड़खल तहसील का स्टिंग किया था जिसमें साफ-साफ दिखा था कि तहसीलदार अपने दफ्तर में नहीं बैठते, कहीं और बैठ कर रजिस्ट्री पर साइन करते हैं.

इस वीडियो में भटकल तहसील में हो रहे भ्रष्टाचार का पक्का सबूत दे दिया है क्योंकि पुलिस की जिप्सी की मौजूदगी में लोग गेट फांद कर तहसील में जा रहे हैं. इसका मतलब है पुलिस की मिलीभगत से तहसील फर्जी तरीके से काम किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: