फरीदाबाद: पांच राज्यों के चुनाव में 3 राज्यों में अच्छे प्रदर्शन के बाद फरीदाबाद के कांग्रेस नेताओं के दफ्तरों पर खुशी का माहौल है और लोग लड्डू बांटने का इंतजार कर रहे हैं जबकि भाजपा नेताओं के दफ्तर पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
फोटो में दिख रहा नजारा हरियाणा सरकार के कद्दावर मंत्री विपुल गोयल के दफ्तर का है जहां पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है, ना तो कोई भाजपा कार्यकर्ता दिख रहा है और ना ही कोई भाजपा नेता यहां पर दिखाई दे रहा है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि भाजपा नेताओं को भी अपनी पार्टी की हार की पूरी उम्मीद है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस तरह से राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रति एंटी इनकंबेंसी है उसी तरह से फरीदाबाद में भाजपा नेताओं के प्रति एंटी इनकंबेंसी पैदा हो गई है अब अगर भाजपा नेताओं ने तेज रफ्तार से जनता के काम नहीं किए तो आने वाले चुनाव में उनकी विदाई तय है.
Post A Comment:
0 comments: