फरीदाबाद: छत्तीसगढ़ में शानदार जीत और मध्य प्रदेश राजस्थान में अच्छे प्रदर्शन से खुश होकर फरीदाबाद के कांग्रेसी नेता सुमित कौर ने आज अपने दफ्तर के बाहर जश्न मनाया, सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ढोल नगाड़े बजाए गए एक दूसरे का मुंह मीठा किया गया.
जीत से उत्साहित होकर कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ अपने दफ्तर के सामने ठुमके लगाने लगे.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से 3 राज्यों में कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है उसी तरह से आने वाले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी की जीत होगी और 2019 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे.
उन्होंने फरीदाबाद के भाजपा नेताओं को अपना बोरिया बिस्तर समेटने की सलाह देते हुए कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में 6 की 6 सीटों पर कांग्रेस पार्टी की जीत होगी.
सुमित गौड़ ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से देश की जनता असंतुष्ट है, इसी का जवाब भाजपा को 3 राज्यों के चुनाव में मिला है, हम लोग जीत से उत्साहित हैं और फरीदाबाद में भी इसी तरह से जीत दर्ज करेंगे.
Post A Comment:
0 comments: