फरीदाबाद: आज पांच राज्यों में चुनावी नतीजे आ रहे हैं जिसमें तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है जबकि भाजपा के हाथों से तीन राज्य जाते दिख रहे हैं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार जाती दिख रही है जबकि मध्य प्रदेश में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.
इन चुनावी नतीजों से फरीदाबाद के भाजपा नेताओं को भी नींद उड़ेगी क्योंकि तीनों राज्यों में बड़े बड़े मंत्री बड़े बड़े अंतर से हार रहे हैं जबकि निकम्मे विधायकों की जमानत जब्त हो रही है.
फरीदाबाद में कुछ भाजपा विधायकों ने जनता का घर भरने के बजाय अपने अपने घर भरने शुरू कर दिए, अपने अपने बंगले बनाए, अपने घरों के आसपास पार्क बनवा दिए, कई लोगों ने फार्म हाउस, वेंकट हाल, मैरिज हाल और स्कूल बनवा लिए लेकिन फरीदाबाद की जनता इन नेताओं का विकास देख रहे है.
आने वाले चुनावों में अपना विकास कर रहे विधायकों एवं अन्य नेताओं को फरीदाबाद की जनता कड़ा सबक सिखाते हुए इन्हें इनके घर बिठा सकती है.
अब भाजपा नेताओं को सिर्फ काम ही बचा सकता है. जितने भी घोटाले, कब्जखोरी, ग्रीन-बेल्ट पर कब्जा, अवैध खनन और गुंडागर्दी हो रहे है उसे रुकवाना होगा और तेज गति से विकास करना होता, वरना या तो इनका खुद टिकट कटेगा या जनता इन्हें घर बिठा देगी.
Post A Comment:
0 comments: