फरीदाबाद, 15 नवम्बर: युवा राजपुताना संगठन ने हरियाणा और केंद्र सरकार पर बॉडीबिल्डर लोकेश राजपूत के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. लोकेश राजपूत बॉडीबिल्डर हैं और इस क्षेत्र में कई मैडल जीतकर हरियाणा एवं देश का नाम रोशन कर चुके हैं, वह बल्लभगढ़ के लडोली गाँव के रहने वाले हैं.
युवा राजपुताना संगठन के लोगों का कहना है कि हरियाणा सरकार ने आज तक ना तो लोकेश राजपूत को किसी नौकरी का ऑफर दिया और ना ही कहीं सम्मान किया. राजपूत होने की वजह से उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है, कुछ लोगों को एक मैडल जीतने पर ही सरकारी नौकरी, करोड़ों रुपये का ईनाम और मान सम्मान दिया जाता है लेकिन लोकेश राजपूत को हरियाणा और केंद्र सरकार ने कभी याद नहीं किया.
लोकेश राजपूत की कुछ उपलब्धियां
- Mr Gurgaon 2016, Gold Fitness Model
- Mr Haryana 2016, Gold Fitness Model
- Mr Delhi 2016, Gold Fitness Model
- Mr World 2016, Silver Fitness Model
- Mr Universe 2016, 4th Men’s Physique
- Mr India 2017, Gold Fitness Model
- Mr Asia 2017, Gold Men’s Physique
- Mr Universe 2018, Gold Muscles Model
युवा राजपुताना संगठन के NIT अध्यक्ष सुरेश तोमर ने बताया कि राजपूत समाज के लोकेश राजपूत ने कई वर्षों से लगातार जिला, राज्य और देश का नाम विदेशों में रोशन किया है, उन्होंने कई बार इन्टर नेशनल लेवल पर गोल्ड मैडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। परन्तु आज तक न तो राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार द्वारा उन्हें सम्मानित किया और न ही किसी सरकारी विभाग में राज्य स्तर और केन्द्रीय स्तर पर नौकरी दी।
उन्होंने बतया कि - अन्य समाज की प्रतिभाओं द्वारा एक मैडल लाने पर भी राज्य सरकार और केंद्र सरकार सम्मानित करती है, पुरस्कर देती है और किसी न किसी सरकारी विभाग में नौकरी देती है, परन्तु लोकेश राजपूत के साथ में आज तक ऐसा कुछ नहीं हुआ क्योंकि वो राजपूत है और कोई भी सरकार राजपूत समाज को आगे बढ़ते हुए देखना नहीं चाहती है।
युवा राजपुताना संगठन ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि लोकेश राजपूत को सम्मानित किया जाये और किसी सरकारी विभाग में उच्च पद पर नौकरी दी जाये।
Post A Comment:
0 comments: