फरीदाबाद 15 नवंबर: अनंगपुर गांव के रहने वाले एक युवक ने व्यापार में नुकसान के चलते अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने युवक की डेड बॉडी को बरामद करके बीके हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक युवक का नाम रामवीर भड़ाना बताया जा रहा है. उन्होंने अपने पिता को ओपी भड़ाना की पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली चलाई है.
जानकारी के अनुसार ओपी भड़ाना पेशे से किसान हैं. उनके तीन बेटे हैं. रामवीर पिछले 15 वर्षों से प्रॉपर्टी का कारोबार करता था लेकिन कारोबार में नुकसान के चलते वह कर्ज मेंं डूब गया था. कुछ दिनों पहले रामवीर भड़ाना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं और वह आत्महत्या भी कर सकता है.
सूरजकुंड पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है रामवीर भड़ाना के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.
Post A Comment:
0 comments: